सिंघिया बीआरसी में शोक सभा का आयोजन कर मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि दिया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित बीआरसी में आज गुरुवार के दिन शिक्षक लोगो ने प्राथमिक विद्यालय बोरही के सहायक शिक्षक सिदेश्वर प्रसाद को सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत होने पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दिया साथ ही मृतक शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद करने के लिय सभी शिक्षक एक जुट होकर निर्णय लिए की प्रति शिक्षक एक एक हजार रुपिया सहयोग के रूप में देंगे उक्त शोक सभा में शिक्षक संघ के कृष्ण कुमार सिंह राजेश कुमार राजू प्रवीण कुमार मनोज साफी मनोज कुमार सिंह शिव शंकर कुमार लालेश्वर मांझी इंद्रमणि कुमार शशिभूषण प्रसाद गणेश कमती पंकज साहू राजीव कुमार राम बालक यादव शंकर कुमार राम रतन यादव नेहा कुमारी अमरजीत मंझी सरिता रानी के अलावे अन्य कई शिक्षक गण उपस्थित थे