शराब तस्करी, 2 काबू, क्रेटा गाड़ी से 50 पेट्टी देसी शराब बरामद
फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने अवैध शराब के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित 30 वर्ष तथा अजब सिंह 44 वर्ष का नाम शामिल है। अमित पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। वहीं आरोपी अजब सिंह दिल्ली का निवासी है।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर क्रेटा गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए नीलम बाटा रोड पर स्थित जी टाउन वाइन शौप के पास से काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 50 पेट्टी देसी शराब मोटा मसालेदार की बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पास के ठेके पर काम करने वाला एक शख्स साथ में आया था जो पूछताछ के दौरान भागने में कामयाब हो गया आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।