मूसेपुर में पहली पत्नी को रहते विधवा से शादी रचाना महंगा पड़ गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर ग्राम में एक व्यक्ति को पहली पत्नी रहने के बाबजूद विधवा महिला से शादी रचाना महंगा पड़ गया है जब विधवा महिला ने 4बच्चे के बाप से शादी कर अपने ससुराल मूसेपुर मुसहरी ग्राम पहुंचा तो पहली पत्नी के 4वर्ष के पुत्री को बिना कुछ जानकारी दिए गायब कर दी तब परिवार के लोग परेशान होने लगा है
उक्त मामला मूसेपुर मुसहरी ग्राम के सुरेश सदा के पुत्र बैजू सदा के रूप में किया गया जो पूर्व से शादी शुदा और 4बच्चे का पिता है पटना में मजदूरी करने गया वही पर एक विधवा महिला से प्यार हो गया जिससे शादी रचाकर घर आया तो परिवार वही महिला रहने लगी और 15दिन पूर्व वही महिला ने अपने सौतीन के 4वर्षीय पुत्री को बिना कुछ कहे बड़े ही नाटकीय ढंग से गायब कर दिया जब परिवार के लोग बच्चे की मांग करता तो धमका रही थी सुरेश सदा ने बताया की दो दिनों से थाना का चक्कर लगाकर थक गया लेकिन आज सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ने दल बल के साथ पहुंच कर पटना वाली दूसरी पत्नी और उसके पति बैजू सदा को जांच पड़ताल करने अपने हिरासत में थाना ले गए है