बीडीओ प्रमुख और बीसी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किए
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में आज मंगलवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू और स्वच्छता कोडिनेटर मो0 सोहराब आलम के द्वारा संयुक्त रूप से सफाई कर्मी और पर्यवेक्षक लोगो को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया है की लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा हर वर्ष 100 घंटा काम करूंगा न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा
उसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता गाड़ी को पंचायत में साफ सफाई करने के लिय रवाना किया गया है ।उससे पूर्व में सफाई कर्मी लोगो ने पूरे प्रखंड कार्यालय के प्रांगण को साफ सफाई कर गंदगी को दूर भगाने का काम किया था प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की विशेष रुप से यह कार्यक्रम 2अक्टूबर तक प्रखंड के सभी पंचायत में संचालित होगी