Search
Close this search box.

गर्ल्स हाई स्कूल मंगलगढ़ के एचएम की मनमानी और लापरवाही से कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो रही है

गर्ल्स हाई स्कूल मंगलगढ़ के एचएम की मनमानी और लापरवाही से कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो रही है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत गर्ल्स हाई स्कूल मंगलगढ़ में कंप्यूटर शिक्षक और कंप्यूटर को रहने के बाबजूद छात्राओं को कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं किया जा रहा है सभी कंप्यूटर को एक रूम में बंद करके रखा गया है जो दिखावे के रूप में रूप की शोभा बनकर रह गया है जबकि इस विद्यालय में कुल 22शिक्षक है और वर्ग संचालन सिर्फ 5क्लास ही चलता है जब इस मामले की जानकारी लेने मीडिया कर्मी पहुंचे और विद्यालय के एचएम से बाते करने की कोशिश किया तो उनका सहायक शिक्षक ने दबंगता दिखाते हुए उन्हे बोलने नही दिया और पत्रकार लोगो से ही उलझ गया ।तब इस बात की जानकारी हसनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई ।इससे स्पष्ट हो रहा है विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही और मनमानी बरतने के कारण ही छात्राओं को कंप्यूटर की पढ़ाई प्रैक्टिकल से वंचित रहना पड़ रहा जिसका श्रेय स्थानीय विधायक तेज प्रताप यादव को भी माना जाएगा चुकी ऊंच विद्यालय के प्रबंध कमिटी का अध्यक्ष स्थानीय विधायक होते है जो 4वर्ष पूरा होने के बाबजूद शायद कभी नहीं आए है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment