सिंघिया के सफाई कर्मी 2वर्षो से मजदूरी नहीं मिलने पर हुए क्रोधित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सफाई कर्मी को काम करवा कर मजदूरी नहीं दिए जाने पर सफाई कर्मी अक्रोशित हो गया तथा लंबित मजदूरी राशि भुगतान करने की मांग किया है बताया गया की कई पंचायत के सफाई कर्मी को 2 वर्षो का भुगतान लंबित है तो कई पंचायत के कर्मी को 15महीना तो किसी को 9महीना तो किसी को 3महीना तक का भुगतान लंबित है ये लोग इसका मुख्य जिमेवार पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया को बताया है
Author: pnews
Post Views: 200