Search
Close this search box.

नवाहटा प्रखंड के ब्रिजेन गांव में कोशी बाढ़ का झलक दिखा रहा हूं

नवाहटा प्रखंड के ब्रिजेन गांव कुछ लोगो को बाढ़ में फसने का विडियो वायरल हो रहा है

 

नवाहटा प्रखंड के ब्रिजेन गांव में कोशी बाढ़ का झलक दिखा रहा हूं

 

बिहार के सहरसा जिले के नवाहटा गांव में कोशी नदी के बाढ़ के पानी आ जाने से लोगो को अस्त व्यस्त कर दिया है आप इस वीडियो में देख रहे है की यहां बाढ़ के पानी में ब्रिजेन के लोग फस जाने पर जिला प्रशासन से जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे है की पूरे गांव पानी से घिर जाने के कारण घर से बाहर निकलना मुस्किल हो गया है किसी प्रकार का नाव भी नही है कुछ लोग वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर रो रहा है और अपनी जान बचाने का गुहार लगा रहे है आश्चर्य की बात यह है की उन लोगो का मोबाइल जब बैटरी डाउन होकर स्विच ऑफ हो जाएगा तो लोकेशन भी भी मिल सकता है की आखिर किस जगह फसा है मैं भी सहरसा के जिला प्रशासन से अपील कर रहा हूं की बाढ़ में फसे इन सब लोगो को निकालकर ऊंचे स्थान पर भेजवाने का काम किया जाय

 

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment