Search
Close this search box.

जिलाधिकारी समस्तीपुर ने बिथान प्रखंड का किया जांच ।

जिलाधिकारी समस्तीपुर ने बिथान प्रखंड का किया जांच ।

 

प्रखंड के सभी विभागों में मचा रहा हरकंप हुआ सतर्क

बिथान / समस्तीपुर
बिथान प्रखंड सह अंचल कार्यालय, ,मनरेगा कार्यालय,बाल विकास परियोजना कार्यालय,कृषि कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान का जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने निरीक्षण किए ।निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सभी कार्यालयों में पँहुच कर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर अभिलेख एवं पंजियों का जांच किए । साथ ही साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी विकासात्मक योजनाओं की जानकारी लिए और वहां मौजूद अधिकारियों को समय पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिए ,डीएम ने
प्रखंड कार्यालय में रोकड़ा पंजी,सेवा बूस्ट, संचिका की जांच की। जबकि अंचल कार्यालय में नजारत,म्यूटेशन की स्थिति, आरटीपीएस में निर्गत किए जा रहे प्रमाण पत्र,परिमार्जन की प्रगति सहित लंबित जमीन संबंधी विवाद मामले की भी जानकारी लिए। साथ ही म्यूटेशन परिमार्जन एवं जमीन संबंधी विवाद को निपटारे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दीए।प्रखंड में चल रहे जीविका जलपान गृह दुकान की भी जानकारी लिए,डीएम ने सभी कर्मियों को अपने पद,नाम व कार्य संबंधी जानकारी की सूचना अपने काउंटर पर लगाने,बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु नवनियुक्त कर्मचारियों को डाटा अपडेट करने का आवश्यक निर्देश दिए।डीएम ने मनरेगा कार्यालय में जाकर बारीकी से विंदुवार विभिन्न योजना के बारे में जानकारी लिए ।डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर जाकर कर्मियों से जानकारी लिए ।वही समुदायिक स्वास्थ्य केंद बिथान अस्पताल पहुँचकर कर अस्पताल में चल रहे गर्भवती महिला परीक्षण रूप,लेवर रूम,खून जाँच,एक्सरे जाँच,दवा काउंटर,डेंटल रूम,शिशु वेक्सिनेशन रूम,डाटा ऑपरेटर रूम,इमरजेंसी वार्ड समेत कई अन्य विभागों का निरीक्षण किये।निरीक्षणों उपरांत सभी विभाग के कर्मियों को साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीएम ने तत्यपश्चत प्रखंड कार्यालय पहुँचकर बाढ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की।बताते चले कि विगत दिनों में नेपाल के तराई इलाकों में

 

लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र में भी संभावित बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसकी वजह से प्रशासनिक महकमा भी अलर्ट मोड में दिख रहें हैं।डीएम ने तत्यपश्चत प्रखंड कार्यालय पहुँचकर बाढ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।डीएम ने सीओ अभिषेक कुमार यादव से बाढ़ पूर्व की तैयारी की विस्तार से जानकारी ली।इस क्रम में प्रखंड व पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवों की भी जानकारी ली।डीएम ने क्षेत्र से होकर गुजरने वाली करेह,कमला,कोसी नदियों के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बारे में भी जानकारी ली गई।एवं बाढ़ की वर्त्तमान भौतिक सत्यापन को लेकर विस्तार से पानी की बढ़ोतरी की क्या स्थिति है।इसकी जानकारी ली गई।जिस पर फीलहाल बाढ़ की पानी में कमी आई है।पुनः बाढ़ की स्तिति बनती है,तो प्रशासन जरूरत मन्द बाढ़ प्रभावित परिवारों को समुजीत सुविधा मुहैया कराने की बात कही।वही अंचल अधिकारी बिथान के द्वारा बाढ़ प्रभावित भटगांव,खुटौना,बटडीहा,खोटा गांव के जरूरत मन्द 300 परिवारों के बीच पॉलिथीन सीट का वितरण किया गया।मौके पर एडीएम आपदा समस्तीपुर राजेश कुमार,एसडीओ आकाश कुमार चौधरी,बीडीओ आफ़ताब आलम,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जयकुमार मुखिया,राजेश कुमार,महतों (मुखिया )सलहा चंदन पंचायत,समाज सेवी,सुनील यादव,पंसस मुकेश कुमार सिंह,शिवशंकर यादव।प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्र कुमार झा,प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 कुमुद कुमार सिंह,डॉ0 अभिषेक कुमार,डॉ0 राजेश कुमार,महिला डॉ0 समरीन कुमारी,कर्मचारी सरफराज आलम,उज्वल कुमार,पप्पू कुमार,अमित राणा,समेत कई अन्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment