सिबैया के ग्रामीणों के द्वारा कोशी बाढ़ पीड़ित लोगो को राहत वितरण किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत के सिबैया समस्त ग्रामवासी के द्वारा कोशी बाढ़ पीड़ित क्षेत्र दरभंगा जिले के भूगोल समोल घोघेपुर के अलाबे अन्य कई गांव में बाढ़ पीड़ित लोगो को खाद्य सामग्री खाना कपड़ा समेत अन्य कई जरूरी के समान वितरण किया गया है ।उक्त वितरण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह वार्ड पार्षद अमरनाथ सिंह समाजसेवी विजय महतो श्रवण साहू अमरजीत कुमार अमरजीत दास सुनील दास दीपक साहू सुशील कमती कैलाश मुखिया के अलावे कई लोग जाकर बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया है
Author: pnews
Post Views: 265