Search
Close this search box.

सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो ने शिवाजीनगर पीएचसी प्रभारी द्वारा अवैधरूप सेअबॉर्शन करने का पोल खोल दिया

सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो ने शिवाजीनगर पीएचसी प्रभारी द्वारा अवैधरूप सेअबॉर्शन करने का पोल खोल दिया

 

बिहार और केंद्र सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए लोगो को विभिन्न प्रकार से सरकारी सहायता दिए जाने हेतु जागरूकता फैला रहे है वही भ्रूण परीक्षण जांच किए जाने पर अल्ट्रासाउंड संचालक पर लगाम कसने पर भिड़े हुए है लेकिन उन्ही के सरकारी मुलाजिम सरकारी आदेश को अंगूठा दिखाकर कन्या भ्रूण हत्या करने में भिड़े हुए है वह भी अवैध रुपिया कमाने के लालच में ।इस मामले का पोल तब खुला जब उक्त डॉक्टर का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है यह वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार अमित बताया जा रहा है हालांकि पी न्यूज इस वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन इसमें प्रभारी के द्वारा फोन पर किसी से बात करने का वीडियो है, जिसमें वह दरभंगा जिले के बहेरी थाना अंतर्गत अपने अस्पताल में किसी महिला का अबॉर्शन कराने की बात कह रहे हैं, इस वीडियो में प्रभारी के द्वारा पहले 3हजार फिर 6 हजार रुपए की बात कहीं जा रही है, वीडियो में जिस व्यक्ति से बात हो रहा है, उसका भी आवाज रिकॉर्ड है, प्रभारी के द्वारा बहेरी थाना मोर के सामने वाली अस्पताल को वह अपना बता रहे है, प्रभारी द्वारा वीडियो में ही किसी को कमीशन देने की बात भी कह रहे हैं, और पुलिस प्रशासन मैनेज होने का भी बात वह बोल रहे हैं, इस संदर्भ में समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन एस के चौधरी ने कहा कि वायरल वीडियो को हमने देखा है। हमारे अधीनस्थ असिस्टेंट जो इसको डील करते हैं, वह वीडियो रिकॉर्ड कर लिए हैं। उसमें जो भी बातें कही जा रही है कुछ तो जनरल बातें हैं, और कुछ बातें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा आपत्तिजनक कही गई है, उसका हमने संज्ञान लिया है ,और स्पष्टीकरण किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment