एसडीआरएफ टीम ने खानपुर में मछली पकड़ने वाले का बॉडी खोजा गंडक नदी में
बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के तिरमुहानी स्थित गंडक नदी के पानी में मछली पकड़ने वाले मछुआरा अब इस दुनिया में नहीं रहे ।इस संदर्भ में बताया गया की खानपुर थाना क्षेत्र के सिबैसिंगपुर ग्राम के 44वर्षीय महावीर सहनी ने अन्य दिनों के भांति रविवार को तिरमुहानी में गंडक नदी में नाव से मछली का सीकरमाही करने गया तो नाव खेवने वाला लग्गा लेकर अधिक पानी में जा गिरा जिसकी खबर गांव वाले एवम परिजनों को मिलने पर उक्त पानी में काफी खोजबीन किया तो उनका शव नही मिला जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को दिए जाने पर समस्तीपुर से एसडीआरएफ के टीम को खोजबीन करने के लिया लाया गया
वे स्पेशल बोट से काफी खोजबीन किया मगर महावीर सहनी का बॉडी नही मिल सका बताया गया की उक्त टीम के द्वारा खोजबीन करने के बाद उक्त पानी से महावीर का शव मिला है जिससे गांव में कोहराम मच गया ।वे काफी गरीब थे मछली का सीकर माही कर के परिवार का भरण पोषण किया करता था उसे 2पुत्री और 2पुत्र है