नई स्थानांतरण नियमावली शिक्षकों के लिए काला पानी की सजा
बिथान:-बिहार के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए पारित स्थानांतरण नीति पर टीईटी- एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) ने प्रतिक्रिया जारी करते हुए इसे घाल मेल वाला और जटिल बताया है। संघ के बिथान प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण,सचिव बालविजय कुमार,मीडिया प्रभारी अनिल कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इससे पहले भी सरकार ऐसी नियमावली बना चुकी है बाबजूद इसके चार वर्ष में कभी फलीभूत नही कर सकी।स्थानांतरण एवं पदस्थापन नीति तय करते वक्त मानवीय पहलू पर विचार नही किया गया साथ ही इसमें सभी कोटि के शिक्षकों को शामिल कर इसे खिचड़ी बना दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा गृह अनुमंडल में पदस्थापन नहीं करना शिक्षकों के लिए काला पानी के सजा जैसा होगा। कई शिक्षक है जो सेवानिवृति के कगार पर है ऐसे में उन्हें घर से दूर भेजना उन्हें किसी कारागार में रखने से कम नही होगा। सरकार पुनर्विचार करें अगर गृह प्रखंड में पदस्थापन संभव नहीं हो तो गृह प्रखंड छोड़कर पदस्थापन करे। जब विभाग को यही करना था तो इतना समय लेना कही से उचित नही था।इस नियमावली से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सरकार समय रहते इस नियमावली में संशोधन करे।