लिलहौल में घर में चोरी करने के मामले में चोर को पकड़ कर बांध दिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम में रात्री में घर में घुस कर चोरी करने के आरोप में एक चोर को पकड़ कर हांथ पैर बांधकर रखा और इसकी जानकारी सिंघिया पुलिस को दिया ।
मामला लिलहौल ग्राम के लाल बाबू पासवान के घर का है उन्होंने बताया की मंगलवार को रात्री में मेरे घर में यह लड़का चीरी करने के नियत से आया इसके साथ और कई लडका था जो भागने में सफल रहा इसे जब पकड़ा तो चाकू से आंख पर हमला कर दिया हाथ में दांत काट कर घायल कर दिया तथा गाय बेचकर 30हजार रुपिया पेंटी में रखा था उसे चोरी कर लिया है जिसकी जानकारी सिंघिया पुलिस को दिया तो बड़ा बाबू बोला की नाबालिग है हम क्या करेंगे ।इससे पहले भी कई लोगो के घर में चोरी कर लिया गया जो वहा के लोगो ने बताया है ।इसके पिता भी बहुत बड़ा चोर था और इसका एक बड़ा भाई भी चोरी करने के मामले में दरभंगा जेल में बंद था जो जेल से फरार हो गया तो सिंघिया थाना के तत्कालीन थाना अध्यक्ष नीरज चौधरी ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर दरभंगा पुलिस के हवाले किया था