वारी पंचायत के लोगो ने मानवता दिखाते हुए 35किलो का लंबी अजगर सर्प को रेक्स्यू किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत स्थित सोनमा ग्राम के कुछ युवक लोगो ने मानवता को दिखाते हुए 35 किलो वजन का बहुत बड़ा लंबा अजगर सर्प को रेस्क्यू कर वन विभाग के हवाले कर दिया है ।इस संदर्भ में वहा के युवक लोगो ने बताया की पानी में जाल लगा हुआ था उसी जाल में यह विशाल अजगर सर्प फस गया जिसे पकड़ कर वन विभाग को जानकारी दिया गया तब वन विभाग रोसड़ा के अधिकारी लोग यहां आकर उक्त सर्प को अपने साथ ले गया जिसे स्थानीय युवकों के सहयोग से ही रेस्क्यू करके उसके हवाले किया गया है वन विभाग के अधिकारी लोगो ने आम लोगो से भी अपील किए की यदि किसी प्रकार का कोई विषैला जानवर मिले तो उसे जान से नही मारिए और वन विभाग को जानकारी दीजिए रेक्स्यु कर लिया जाएगा