Search
Close this search box.

राजद के नव मनोनीत राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञाशु कल शाम समस्तीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए

राजद के नव मनोनीत राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञाशु कल शाम समस्तीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए

राजद के नव मनोनीत राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञाशु कल शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हेतु शहर के बहादुरपुर पहुंचे l तदुपरांत स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के आवास पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञाशु का भव्य स्वागत किया गया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चादर, कलम तथा मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत किया l मौके पर अपने सम्बोधन के क्रम में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञाशु ने कहा कि आज देश में 2 गठबंधन हैं, एक महात्मा गांधी को मानता है और दूसरा गोडसे को, इसलिए यह 2 अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की बड़ी हार का दावा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की एकता बीजेपी पर भारी पड़ेगी। कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रही है। इतिहास पर, संस्थान पर बीजेपी आक्रमण कर रही है। ये विचारधारा की लड़ाई है। हम अपनी विचारधारा, लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा करेंगे तथा अगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को केन्द्र की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे l बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है l शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है l महंगाई बेहद तेजी से बढ़ रही है l देश में नफरत का माहौल है , क्योकि भाजपा नफरत व घृणा की राजनीति कर रही है l भाजपा की उलटी गिनती प्रारम्भ हो गयी है l वर्ष 2024 में केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद महिला सेल के जिलाध्यक्ष सह नगर पार्षद पिंकी राय, ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा उर्फ निराला , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , जिला राजद महासचिव लालबाबू महतो , राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव हरेन्द्र कुमार , जिला राजद नेता राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , राजद नेता जितेन्द्र कुमार यादव , सुमित यादव , मनोज कुमार राय, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , छात्र नेता प्रशांत कुमार , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश यादव , युवा राजद नेता अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment