BPSC छात्रों के समर्थन में जन सुराज का अनशन जारी रहेगा जिला अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह ने ऐलान किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के जन सुराज के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह उर्फ कारू सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताए कि बीपीएससी छात्रों पर बिहार पुलिस ने लाठी चार्य किया काफी ठंड रहने के बाबजूद पानी का बौछार किया जो निंदनीय है इस बात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो जन सुराज के द्वारा अनशन कार्यक्रम जारी रहेगा उन्होंने यह भी बताया कि 18वर्षों से मुख्यमंत्री रहने के बाबजूद नीतीश जी हाई स्कूल और इंटर में शिक्षकों का भरपाई नहीं कर पाए है शिक्षा विभाग में बराबर गड़बड़ी किया गया पिछले वर्ष नीट की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुई थी मगर कोई कारवाई नहीं किया गया।बीपीएससी छात्रों का चिंता समस्तीपुर जिले के संसद मंत्री और विद्यायक लोगो को नहीं है । जब तक छात्रों की समस्या पर नीतीश जी ध्यान नहीं देंगे तब तक जन सुराज का धरना प्रदर्शन आमरण अनशन कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से जारी रहेगा






Total Users : 10034353
Views Today : 69