Follow Us

सिंघिया पुलिस ने एससी केश में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

सिंघिया पुलिस ने एससी केश में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के दशरथडीह के एक अनुसूचित जाति के साथ उत्पीड़न करने तथा मारपीट किये जाने के मामले में सिंघिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्त आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भूषणा ग्राम के जयबीर यादव के पुत्र पुरषोतम कुमार यादव के रूप में किया गया है।जिसकी पुष्टि सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने किया है।बताते चले कि भूषणा के जयबीर यादव एवं दशरथ डीह के ओम प्रकाश पासवान के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था जिसमे ओम प्रकाश पासवान ने जयबीर यादव एवं उसके पुत्र पुरषोतम यादव के विरुद्ध अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत केश दर्ज किया था। रविवार को पुनः दोनों पक्षो के बीच मारपीट की घटना किया गया था तो पुरषोतम ने अपने पिता के साथ सिंघिया पीएचसी इलाज करवाने पहुंचे थे कि सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी ने ततपरता दिखाते हुए उक्त आरोपी लड़का पुरषोतम को गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment