Follow Us

मनरेगा में लूट खसूट देखना है तो विष्णुपुर डीहा पंचायत में देखिए डब्लू पी यू को

मनरेगा में लूट खसूट देखना है तो विष्णुपुर डीहा पंचायत में देखिए डब्लू पी यू को

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत में मनरेगा योजना से डब्लू पी यू निर्माण कार्य की गई है जो एक वर्ष भी नही हुआ तथा कई जगह दीवार क्रैक हो गया है वही छतरी पर लगाए गए एलबेस्ट्स भी कुछ दिन पहले आई आंधी में टूटकर छतीग्रस्त हो चुका है अब खुले आसमान में है जब वर्षा होगा तो वर्षा के सभी पानी बनाए गए उक्त डब्लू पी यू घर में ही गिरेगा।क्रैक दीवाल पर रंग लगा दिया गया वही कुछ जगह पर सीमेंट का घोल लेप दिया गया ताकि टूटा हुआ और क्रैक दिखाई नही दे सके फिर भी क्रैक छतीग्रस्त दिखाई दे रहा है इस प्रकार घटिया कार्य किए जाने पर कचरा को यहां रखने के बदले सड़क किनारे ही फेकना पर रहा है।स्थानीय लोगो ने भी इस मामले को लेकर रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर संवेदक पर कारवाई किए जाने की मांग किया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment