महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ नोक झोंक मारपीट करना परा मंहगा ।पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 1पंचायत स्थित निमी बहोरना में एक व्यक्ति को महिला पुलिस पदाधिकारी दीप शिखा सिंहा के साथ नोक झोंक मारपीट करना बड़ी महंगा पड़ गया है इस संदर्भ में सिंघिया थाने में उनलोगो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।जिसमे आज मारपीट करने वाले एक आरोपी को सिंघिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उक्त आरोपी की पहचान मो गुलजार उर्फ मो गुडु के रूप में किया गया है।जिसकी पुष्टि सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने किया है

Author: pnews
Post Views: 282