Search
Close this search box.

ट्रक चालक को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक शख्स गिरफ्तार

ट्रक चालक को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक शख्स गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को रंगेहाथ धर दबोचा. आरोपी दूसरे राज्यों के ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करता था. आरोपी जक्कनपुर थाना क्षेत्र बिग्रहपुर के पास एक गरीब ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की कोशिश कर रहा था. ट्रक चालक मंतोष कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक मंतोष कुमार से तीन लोग बिना बात के झगड़ा करने लगे और मारपीट करके 35 हजार रुपयों की डिमांड जबरन करने लगे. आरोपी एक टेम्पो से आए थे और ट्रक चालक पर टेम्पो में टक्कर मारने का आरोप लगा रहे थे. आरोपियों ने ट्रक चालक का मोबाइल फोन भी छीन लिया था, ताकि वह किसी को फोन ना कर सके. गनीमत रही कि उसी दरम्यान जक्कनपुर थाना की गस्ती टीम वहां पहुंच गई.

पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे, जिस पर पुलिस ने उनमें से एक को दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अमित कुमार बताया है. वहीं भागने वालों में से एक का नाम भी अमित कुमार और दूसरे शख्स का नाम गौतम है. बता दें कि हाल के दिनों में पटना में बाहर से आए ट्रक चालकों के साथ ये गैंग लूटपाट करता था. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।