Search
Close this search box.

सरकार ने रसोइयों का मानदेय नहीं बढ़ाकर अपनाया भेदभाव पूर्ण रवैया : प्रभात रंजन*

*सरकार ने रसोइयों का मानदेय नहीं बढ़ाकर अपनाया भेदभाव पूर्ण रवैया : प्रभात रंजन*

समस्तीपुर : बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ (ऐक्टू) प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गिरजा देवी की अध्यक्षता, सचिव प्रभात रंजन गुप्ता के संचालन में योगियामठ स्थित कबीरमठ के पास शनिवार को ताजपुर में संपन्न हुआ । बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) व अन्य तीन रसोइया यूनियनों के प्रतिनिधियों से माननीय शिक्षामंत्री व एमडीएम निदेशक से रसोईयों के मानदेय वृद्धि सहित 13 सुत्री मांगे पर पिछले दिनों संपन्न वार्ता में शिक्षामंत्री की बात मानकर 30 नवंबर की प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था । उस दौरान सरकार ने एक महीने के अंदर बिहार की लगभग 2.25 लाख विद्यालय का रसोईयों के मानदेय मद में वृद्धि व अन्य मंगों को पूरा कर दिए जाने की बात पर सहमति बनी थी परन्तु एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के वाबजूद सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए अभी तक रसोइयों का मानदेय नहीं बढ़ाया है इसीलिए 13 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए पूरे बिहार में 19 व 20 जनवरी को बीआरसी (प्रखंड संसाधन केंद्र) पर प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार के सबसे कमजोर वर्गों से आने वाले रसोइया कर्मियों के मानदेय राशि में सरकार ने पिछले चार वर्षों में कोई वृद्धि नहीं किया है । बैठक में सुनीता देवी, शिवकुमारी देवी, शांति देवी, इंद्रा देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, बसंती देवी, मुन्नी देवी, रेहाना खातुन, रंजू देवी, आशा कुमारी समेत दर्जनों रसोईया ने भाग लेकर ताजपुर बीआरसी पर 20 जनवरी को आहूत धरना को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने का संकल्प लिया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment