Search
Close this search box.

विभूतिपुर की पुत्रवधु सपना कुमारी बीपीएससी क्वालिफ़ाई कर बनी सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी*

*समस्तीपुर : विभूतिपुर की पुत्रवधु सपना कुमारी बीपीएससी क्वालिफ़ाई कर बनी सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी*

 

समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग ने 20 जनवरी 2024 को सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी का परिणाम घोषित किया जिसमे, विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया गाँव निवासी राजीव प्रसाद सिंह व पूनम देवी की पुत्रबधू सपना कुमारी ने बाजी मारी, सपना अपने नाम के अनुसार खुद की कड़ी मेहनत के बुते प्रथम प्रयास मे ही 26 वाँ रैंक लाकर दुसरे के लिए प्रेरणा बनी, सपना का चयन वित्त विभाग मे सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के रूप मे हुआ है, सपना कुमारी के पति प्रभाकर कुमार बेगूसराय मे वरीय उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित हैं । बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा की परीक्षा मे कामयाबी से सपना की परिजनों और गाँव मे खुशी की लहर है रिश्तेदार व परिचित लगातार सपना के घरवालों एवं सपना को बधाई दे रहे हैं । मालूम हो कि 26वाँ स्थान प्राप्त करने वाली सपना कुमारी नौकरी में रहते हुए यह सफलता पाई । सपना कुमारी फिलहाल ऑडिटर, पंचायती राज के पद पर गया जिला में पदस्थापित हैं । नौकरी में रहते हुए भी सपना अपनी तैयारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी ।सपना नौकरी में रहते हुए समय अभाव होने के बाद भी इन्होंने घर में रहकर ही पढ़ाई की । सपना कुमारी अपनी कामयाबी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएससी की सफलता पहले ही प्रयास सफल होना दृढ़ संकल्प का फल है । उन्होंने बताया कि इस परीक्षा मे सफलता के लिए नियमित स्वध्याय से ही सफल हुई है, यानि जो भी विधार्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा मे सफल होना चाहते हैं वे नियमित स्वध्याय पर भी फोकस करें, सफलता आपकी कदम चूमेगी ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment