Search
Close this search box.

पापी शिक्षक पर अब चला कानून का डंडा कभी भी हो सकते गिरफ्तार

पापी शिक्षक पर अब चला कानून का डंडा कभी भी हो सकते गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नरकटिया के प्रधाना ध्यापक गंगा प्रसाद यादव जो तिलकेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के जिरौना ग्राम के निवासी है ने खलासिन ग्राम के उमेश पासवान को जाति सूचक बोलकर गाली गलौज कर पूरे पासवान समाज को गाली गलौज दिया इसके अलावे वे छोटी छोटी बच्ची के बारे में भी गंदी गंदी बाते बोलकर अपने आपको साबित कर दिया कुकीरित करने का ।जो ऑडियो उसका सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा तो एक तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वर स्थान पूर्वी ने उक्त ऑडियो को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच करवाएं तो जांच में मामला सही पाया गया उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत नियोजन ईकाई महिसठ को निर्देश दिए है की उक्त शिक्षक के विरुद्ध अनुसासनिक कारवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करे वही कुशेश्वर स्थान के थाना अध्यक्ष ने भी उमेश पासवान द्वारा की गई लिखित शिकायत पर केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है अब कलयुगी गुरु जी को पुलिस कभी भी गिरफ्तारी कर सकते है ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment