Search
Close this search box.

पासवान लोगो ने बताया की चिराग पासवान ने पासवान जाति के सीने पर चुरा चलाया

पासवान लोगो ने बताया की चिराग पासवान ने पासवान जाति के सीने पर चुरा चलाया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत अर्राही ग्राम में सिंघिया प्रखंड के पासवान जाति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन किया गया जिसमे पासवान जाति लोगो ने बताया की केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोक सभा चुनाव में पासवान जाति को टिकट नहीं देकर दूसरे जाति के लोगो को टिकट देकर छुरा चलाने का काम किया है सो आने वाला समय में उन्हें भुगतना पड़ेगा।बताते चले की ये लोग पासवान जाति संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखंड स्तरीय समेलन किया है

 

वे लोग बताया की हमारे पासवान जाति में शिक्षा की कमी है आपस में मारपीट कर उलझ जाता है किसी दूसरे जाति के लोगो के बहकावे में आ जाता है इसी सब बातो को लेकर पासवान जाति को जागरूक करने आया की किसी के बहकावे में नहीं पड़ना है बाल बच्चे को स्कूल भेजकर पढ़ाना है गाय भैंस बकरी चराने से रोकना है अंत में आए हुए सभी लोगो को गमछा माला और पाग पहनाकर सम्मानित किया गया है उसके अलावे पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment