Search
Close this search box.

संत बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे भिक्षा

संत बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे भिक्षा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां स्थानीय लोगों ने तीन मुस्लिम युवकों को फर्जी साधुओं के रूप में पकड़ा है. उसके बाद जब लोगों ने उनसे इसके पीछे कारण पूछा तो सबके होश उड़ गए. दरअसल, तीनों युवक फर्जी योगी बनकर दान दक्षिणा मांग रहे थे. शक होने पर जैसे ही स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ा. तो डर के चलते तीनों ने अपनी सच्चाई बता दी. पूरी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां तीनों आरोपी सुकहां बाजार में जोगी साधुओं को फेरी करते हुए दान दक्षिणा मांग रहे थे. इस बीच लोगों ने उनसे बात की तो उन्हें शक हुआ. जिसके कुछ समय बाद ही तीनों युवकों का दूसरे समुदाय से होने का पता चल गया. पूरे मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच कासिमाबाद सुकहां के रहने वाले एक भाजपा नेता ने तीनों के खिलाफ कासिमाबाद थाने में साजिश करने की शिकायत की है.

 

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
कासिमाबाद पुलिस के अधिकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों लोगों का नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद खान है. तीनों आरोपी यूपी के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसांवा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार तीनों ने बताया है कि पिछले कई पीढ़ियों से उनका पूरा परिवार ऐसे ही साधु बनकर भिक्षा मांगने का काम कर रहे हैं. इसके बाद दोहरीघाट कोतवाली से बात करके तीनों आरोपियों के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछा गया है. ताकी पूरे मामले की गहनता से जांच की जा सके.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment