-
सालेपुर हाई स्कूल के छात्रों ने एचएम पर अवैध उगाही करने का शिकायत एसडीओ से किया है
सालेपुर हाई स्कूल के छात्रों ने एचएम पर अवैध उगाही करने का शिकायत एसडीओ से किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर ऊंच माध्यमिक विद्यालय के वर्ग 8,9और 10 के छात्रों ने प्रधानाध्यापक दिनेश महतो पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाकर काफी हो हंगामा किया साथ ही छात्रों के अविभावकों ने भी विद्यालय पर आकर उक्त एचएम द्वारा अवैध रु0 वसूली किये जाने पर आक्रोशित हो गए थे।स्कूली बच्चे जैसे एचएम के समक्ष ही बता रहा है कि आठवां में नामांकन 9वां में नामांकन करवाने में 5सौ से लेकर 8सौ तक रु0 वसूल किया गया है वही मैट्रिक पास छात्र छात्राओं का भी आरोप है कि मार्क्स सीट लेने में 855रु0 जबरन वसूल किया जा रहा है नही दिए जाने पर सार्टिफिकेट नही दे रहे है जबकि पूर्व का सभी शुल्क जमा कर चुका हूं ।मौके पर सिंघिया के प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू भी पहुंचकर जांच परताल में जुट गए ।इस मामले को लेकर बच्चों के गार्जियन लोगो ने महरा जांच करने जा रहे अनुमण्डल पदाधिकारी रोसड़ा के ब्रजेश कुमार को रोक कर इन सब समस्या से अवगत कराकर दिनेश महतो के विरुद्ध अवैध वसूली करने का शिकायत किया ।तब रोसड़ा एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंघिया बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह को जांच करने का निर्देश दिए है
उन्होंने बताये की जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।जबकि 8वां वर्ग में नामांकन में कोई सरकारी शुल्क नही लगता है और नावां में नामांकन शुल्क मात्र 410रु ही सरकारी स्तर पर निर्धारित है।फिर भी सरकार के दिसा निर्देश को खुलेआम उलंघन कर रहे है जिससे मासूम बच्चे ठगी के शिकार हो रहे है
Install Pnews Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=pnews.in
Like Pnews on Facebook: https://www.facebook.com/snjaypnews/
Follow Pnews on Twitter: https://twitter.com/in_pnews
Produced By: P News
Edited By: Kaushal Kumar -
रोसड़ा एसडीओ ने महरा पंचायत में जांच के दरमियान अस्पताल की लचर व्यवस्था देख विफर पड़े
रोसड़ा एसडीओ ने महरा पंचायत में जांच के दरमियान अस्पताल की लचर व्यवस्था देख विफर पड़े
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत महरा पंचायत में सरकार के जन कल्याणकारी योजना की जांच करने पहुंचे रोसड़ा के अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ।उन्होंने सोनमणि में सरकारी विद्यालय, जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान ,मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जलनल कार्य ,पंचायत सरकार भवन मनरेगा योजना वृद्धावस्था पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना सरकारी अस्पताल के अलावे अन्य कई योजना की जांच पड़ताल किये है।जांचोपरांत पंचायत कार्यालय में पंचायत स्तरीय कर्मी का उपस्थिति पंजी नही खोले जाने पर पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए उक्त उपस्थिति पंजी खोलवाने का काम करवाये है चुकी पूर्व में भी वे जांच करने आये थे तो उन्होंने प्रतिदिन पंचायत स्तरीय कर्मी को पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने का फोटो प्रखण्ड में भेजने को निर्देश दिये हिये थे और पंचायत कार्यालय में कार्यपालक सहायक को आरटीपीएस काउंटर खोलने का भी निदेश दिए थे जिस आदेश का अनुपालन नही किया गया तो विफर पड़े तथा बोले बीडीओ से शोकॉज किया जायेगा।वही आवास सहायक द्वारा पीएम आवास के तहत मकान बनाने के बाबजूद रु0 भुगतान नही करने के शिकायत पर आवास सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब मकान बनाने वाले लाभुकों को रु0 भेजने तथा रु0 भुगतान होने के बाबजूद घर नही बनाने वाले को अविलंब घर बनाने का निर्देश दिए वही सोनमणि में स्कूली बच्चों को ड्रेश में नही रहने उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चे के अविभावकों को मीटिंग कर जागरूक करे ताकि वे अपने अपने बच्चों को सरकार द्वारा दी गई रूपिया से ड्रेश खरीद सके।अंत मे लाहरगछिया ग्राम स्थित हैलीपेड पर संचालित अस्पताल का जब निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां के विधि व्यवस्था को देखकर भौचक रह गए निरीक्षण के दरमियान एक एएनएम पल्लवी कुमारी बिना सूचना अनुपस्थित पाई और वहाँ पर फीवर जांचने के लिये थर्मामीटर नही था और वेट मसीन खराब मिला साथ ही मरीज वाला बेड जो लाया गया था देखने से स्पष्ट हो गया कि कभी उपयोग ही नही की गई जस के तस पन्नी लपेटकर रखी हुई थी ।मौके पर आवास सहायक श्रीराम सिंह,पंचायत सेवक सुधाकर सिंह ,पंचायत रोजगार सेवक राम बाबू यादव मुखिया के प्रतिनिधि राम सागर यादव नीतीश कुमार सत्य नारायण पासवान के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे
Install Pnews Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=pnews.in
Like Pnews on Facebook: https://www.facebook.com/snjaypnews/
Follow Pnews on Twitter: https://twitter.com/in_pnews
Produced By: P News
Edited By: Kaushal Kumar -
परोरिया पंचायत में मनरेगा योजना से पोखरी में की जा रही अमृत सरोवर कार्य की जांच केंद्रीय टीम ने किया
परोरिया पंचायत में मनरेगा योजना से पोखरी में की जा रही अमृत सरोवर कार्य की जांच केंद्रीय टीम ने किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड स्थित परोरिया पंचायत के मालीपुर वार्ड नंबर 6 के पोखरी में मनरेगा योजना से की जा रही अमृत सरोवर निर्माण कार्य को भारत सरकार के जल शक्ति अभियान कैच द रेन के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण केंद्रीय टीम ने किया
जिसका नेतृत्व मनोज कुमार संयुक्त सचिव , वित्त मंत्रालय सह जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा किया गया
साथ में समस्तीपुर के उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित थे उन्होंने मजदूरों के द्वारा उक्त पोखर में कार्य करने पर खुसी जाहिर करते हुए मजदूरों के साथ सेल्फी फ़ोटो भी खिंचवाए वहीं मजदूरों के द्वारा संयुक्त सचिव से आग्रह किया कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी रेट बढ़ाया जाए उन्होंने उक्त मजदूरों को आश्वसान दिए कि हम भी समझ रहे है सरकार में प्रस्ताव रखेंगे मौके पर ए बी सिंह कार्यपालक अभियंता , प्रहलाद कुमार सहायक अभियंता मनरेगा , पीओ अमरेंद्र कुमार , जेई सुजीत कुमार सिंह , पीटीए विभास कुमार , सत्येंद्र पाठक , रोजगार सेवक अरविंद कुमार राम बाबू यादव विजय कुमार ,लेखापाल राकेश कुमार मुखिया ममता कुमारी राम सागर यादव के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे
Install Pnews Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=pnews.in
Like Pnews on Facebook: https://www.facebook.com/snjaypnews/
Follow Pnews on Twitter: https://twitter.com/in_pnews
Produced By: P News
Edited By: Kaushal Kumar -
सिंघिया में बाईपास के निकट ट्रक एक्सीडेंट बाल बाल बचे चालक
सिंघिया में बाईपास के निकट ट्रक एक्सीडेंट बाल बाल बचे चालक
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सिंघिया रोसरा मुख्य सड़क मार्ग एसएच88 में सिंघिया बाईपास के निकट अल्बेस्टर लदी हुई ट्रक एक्सीडेंट हो गया जिसमें चालक एवं खलासी घायल हो गया था बताया गया कि सड़क निर्माण विभाग के द्वारा डायवर्शन ठीक ढंग से नहीं बनाए जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई क्योंकि वहां का आने जाने का रास्ता बहुत ही कन्जेस्टेड हो गया है इसलिए बराबर इस जगह पर दिन प्रतिदिन वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गया है इस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात सड़क जाम हो जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।फिर भी सड़क निर्माण विभाग कम्पनी उक्त जगह डायभरसन बनवाने मे लापरवाही बरत रही है।
Install Pnews Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=pnews.in
Like Pnews on Facebook: https://www.facebook.com/snjaypnews/
Follow Pnews on Twitter: https://twitter.com/in_pnews
Produced By: P News
Edited By: Kaushal Kumar -
सिंघिया के जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर रैप की घटना में पूर्व मुखिया द्वारा रैप करने की खबर को सोसल मीड
सिंघिया के जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर रैप की घटना में पूर्व मुखिया द्वारा रैप करने की खबर को सोसल मीडिया पर वारयल करने पर घोर निंदा किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र स्थित सिंघिया में एक नावालिग लड़की के साथ उसी के पिता और सिंघिया थाना के एक पुलिस पदाधिकारी मनोज चौधरी द्वारा रैप करने की घटना में सिंघिया 3 के पूर्व मुखिया निरंजन सिंह का भी नाम शामिल करने का खबर सोसल मीडिया पर वायरल किये जाने पर आज रविवार के दिन सिंघिया प्रखण्ड के कुंडल1 के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्र मनी सिंह उर्फ कारु सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर घटना का घोर निंदा करते हुए नराजगी व्यक्त किया है उन्होंने बताये की उक्त घटना में पूर्व मुखिया निरंजन सिंह का नाम जान बूझकर राजनीति से प्रेरित होकर घसीट कर बदनाम किया जा रहा है तथा कई लोग इसे सोसल मीडिया पर वायरल कर रहे है।जो उचित नही है उन्होंने अपने पंचायत के बारे में भी बताया कि कुछ महीने पूर्व घटना में शामिल नही रहने के बाबजूद झूठा केस में नाम फंसा दिया गया था जबकि डीएसपी के जांच में निर्दोष साबित हुए।वही सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष पम्मी सिंह के पति मोहन सिंह ने कहा कि यह घटना निंदनीय है इससे पहले भी कुंडल1 के मुखिया चन्द्रमणि सिंह को फंसा कर बदनाम किया गया था जो अच्छी बात नही है।वही प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू भी ने भी बताया कि किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को जानबूझ कर फर्जी ढंग से फ़साकर बदनाम करना अच्छी बात नही है फर्जी मीडिया वाले पर प्रतिबंध लगना चाहिये।उप प्रमुख रिंकू सिंह फुलहरा के मुखिया पति मनोज झा के अलावे अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को घोर निंदा किया है बैठक में बिष्णुपुर क्योटहर के मुखिया राम सोगार्थ यादव,बिष्णुपुर डीहा के ललित राम, सालेपुर के अशोक पासवान,ब्रह्मदेव यादव ,गोपाल सिंह ,पंकज सिंह,नीतीश शर्मा, मुकेश पासवान,शशि भूषण सिंह छोटे पासवान,मो0खालिद,मिथिलेश सिंह,लखी कमती ,सुनील मांझी, सरपंच जगदीश चौपाल,रंजीत यादव के अलावे कई जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे
Install Pnews Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=pnews.in
Like Pnews on Facebook: https://www.facebook.com/snjaypnews/
Follow Pnews on Twitter: https://twitter.com/in_pnews
Produced By: P News
Edited By: Govind Kumar -
रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग में सघनरूप से वाहन चेकिंग की गई
रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग में सघनरूप से वाहन चेकिंग की गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग एसएच88पर कोल्हुआघाट के निकट थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल के द्वारा सघनरूप से वाहन चेकिंग किया गया है उन्होंने वाहन चेकिंग के दरमियान बाइक वाले को हेलमेट पहनने, गाड़ी में वाहन एवं ड्राइवरी लाइसेंस कागजात को रखने के अलावे कई दिसा निर्देश दिए है ।साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित कई बातें बताकर बाइक वाले को जागरूक करने का काम किये है उन्होंने बताये की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त वाहन चेकिंग किया गया है
Install Pnews Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=pnews.in
Like Pnews on Facebook: https://www.facebook.com/snjaypnews/
Follow Pnews on Twitter: https://twitter.com/in_pnews
Produced By: P News
Edited By: Kaushal Kumar