बिहार में हुई कालीन गैंग की एंट्री
बेतिया: बिहार में अपराधियों का बेखौफ अंदाज लगातार बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन किसी नए गैंग का नाम बिहार में सुनने को मिलता है. इसी तरह बेतिया में भी भौकाल फ़िल्म के कालीन गैंग की इंट्री हो गई है लेकिन यहां पुलिस के कप्तान शौर्य सुमन भी भौकाल फ़िल्म के कप्तान की तरह है. दरअसल बेतिया पुलिस के कप्तान शौर्य सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कार में सवार पांच युवकों को पिस्टल लहराते हुए गांव में घूमते हुए देखा जा रहा है.
पिस्टल लहराते हुए सभी युवक अपने को आप को कालीन भैया बोल रहें है. पिस्टल लहराते हुए सभी युवक कह रहे हैं कि थाने के चौकीदार को ढूंढ रहे हैं. चौकीदार को मारने के लिए ढूंढ रहें है. लोगों में डर होना चाहिए. ऐसा बोल गांव में पिस्टल का प्रदर्शन कर खौफ पैदा कर रहें है ये युवक किसी को खोज रहें है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे सभी बदमाश जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है.
वहीं वायरल वीडियो पर बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो शिकारपुर थाना अंतर्गत 720/24 अपहरण मामला से संबंधित है. वीडियो में दिख रहे पिस्टल सहित पप्पू पटेल और मुन्ना की गिरफ्तारी हो चुकी है. चांद और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस पूरे वीडियो को अपराधियों ने ही बनाया है. फ़िल्म भौकाल के कालीन गैंग अपने को बता रहें है और अब वीडियो भी वायरल कर दिए है. अब देखने वाली बात होगी की जिला में पुलिस का इक़बाल रहता है या इन अपराधियों का भौकाल रहता है.