बिहार के अंडा चोर गुरुजी, MDM का अंडा झोला में भरकर घर ले जाते दिखे हेडमास्टर साहब
बिहार सरकार का शिक्षा विभाग और सरकार के शिक्षक आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते है. इस बीच एक हैरान करने वाला मामला वैशाली से सामने आया है. जहां लालगंज के रिखर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूरेश सहनी द्वारा स्कूल में बच्चों को दिए जाने अंडे की चोरी का मामला आया है. प्रधानाध्यापक छात्रों के हिस्से के अंडे चुराकर हर रोज अपने घर ले जाते थे. वहीं इस मामले का अब वीडिया भी वायरल हो रहा है
दरअसल जैसे ही मिड डे मील की गाड़ी स्कूल कैंपस के पास आई हर रोज की तरह स्कूल के प्रधानाध्यापक अपने साथ थैला लिए आए और बच्चों के हिस्से के अंडे को अपने थैले भर लिया. इसी दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और आस-पास के लोगों के मोबाइल पर भी वायरल कर दिया. प्रधानाध्यापक का अंडा चुराते वीडियो जैसे ही वायरल हुआ. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच बैठाई और जांच में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि आपके द्वारा मध्यान्ह भोजन के मेन्यू के अंडे चुराते हुए वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है.
वहीं छात्रों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि बिहार सरकार के द्वारा मध्याह्न भोजन में छात्रों के लिए हर रोज़ के लिए मेन्यू निर्धारित की गई है. छात्रों को महीनों से खाना नहीं दिया जाता है. कभी उनके मेन्यू से सलाद गायब हो जाती है तो कभी अंडे. शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक पर विभाग की छवि धूमिल करने और सरकारी संपत्ति का गलत तरीके से हेराफेरी का आरोप लगाया है. वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा अंडा चारी का वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग द्वारा प्रधानाध्यापक को तलब किया गया है.