RWD के ठिकेदार की मनमानी सिंघिया में एक तरफ सड़क को खोद कर छोड़ दिया दूसरे तरफ घटिया काम किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित बेहट ग्राम में बेहट से भटंडी जाने वाली सड़क मार्ग में कार्य स्थल पर बिना योजना बोर्ड के ही सड़क निर्माण कार्य काली करण पिचिंग किया गया जो महा घटिया किया गया है काली करण किए जाने के बाबजूद सड़क में अंदर का सतह दिखाई दे रहा है बेहट स्कूल से आगे जो भी कार्य हुआ वह ठीक ढंग से नहीं किया गया आश्चर्य तो इस बात को लेकर हो रहा है कि जेई के अपसेंटी अनुपस्थिति में ही कार्य किया गया जिस कारण घटिया कार्य की गई दूसरी तरफ गांव में गढ़े खोदकर छोड़ दिया गया इसी सब बातो को करने ग्रामीण लोग आक्रोषित होकर हो हंगामा कर विरोध कर गुणवतापूर्ण कार्य करने की मांग किया है
Author: pnews
Post Views: 204