मुखिया प्रेमा देवी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट ( GPDP) तैयार करने हेतु ” विशेष ग्राम सभा ” सह ” जनसुनवाई शिविर ” का आयोजन किया गया
रोसरा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मोतीपुर, पंचायत सरकार भवन प्रांगण में मुखिया प्रेमा देवी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट ( GPDP) तैयार करने हेतु ” विशेष ग्राम सभा ” सह ” जनसुनवाई शिविर ” का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत स्तरीय पदाधिकारी , पंचायत सचिव -नन्द कुमार पोद्दार, रोजगार सेवक – रंजीत साहू, कार्य पालक सहायक – रचना कुमारी, विकास मित्र – अमरजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक – मनोज कुमार पासवान, आवास सहायक – मो वसीम, समाजसेवी रंजीत साहनी एवं सैकड़ो की संख्या में गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: pnews
Post Views: 127