Search
Close this search box.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबडेकर को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर राजद ने गहरी नाराजगी जाहिर की है

बीते दिन मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबडेकर को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर राजद ने गहरी नाराजगी जाहिर की है l इसी क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा, “मुखौटा उतर गया है! संसद में संविधान के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर विचार करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर को लोकतंत्र के मंदिर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके कलंकित करने का विकल्प चुना.” l उन्होंने आगे कहा, “यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है l अगर 240 सीटों पर सिमटने के बाद वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो कल्पना करें कि अगर उनका 400 सीटों का सपना साकार होता तो वे कितना नुकसान करते l” राजद प्रवक्ता राकेश ठाकुर ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, “गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी उन लाखों लोगों का अपमान है जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए बाबासाहेब की ओर देखते हैं लेकिन आप उस पार्टी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने नफरत और कट्टरता को अपने अंदर समाहित कर लिया है? “ राजद प्रवक्ता ने कहा, “डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर संविधान के निर्माता हैं, यह अपमानजनक टिप्पणी न केवल उन पर बल्कि संविधान की प्रारूप समिति के सभी सदस्यों पर एक सीधा हमला है, जिसमें सभी जातियों, पंथों, नस्लों और धर्मों के सदस्यों के साथ विविधता में भारत की एकता का प्रतीक है l गृह मंत्री अमित शाह को अपने अमर्यादित बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगना चाहिए तथा राष्ट्रहित में उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए l

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment