गीजरी गांव में स्थित प्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में “खेल मैदान” निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत अहिलवार पंचायत के गीजरी गांव में स्थित प्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में “खेल मैदान” निर्माण कार्य का शिलान्यास अहिलवार पंचायत के मुखिया, ममता कुमारी और सरपंच आशा देवी के हाथों फीता काटकर किया गया, मौके पर डब्लू यादव, अरुण यादव, रामबाबू रंगीला, नीतीश कुमार, बिरंची यादव, रंजीत महतों, विजय कुमार, पवन यादव, प्रदीप यादव के साथ साथ अनेकों ग्रामवाशी मौजूद थे।
Author: pnews
Post Views: 59