रामपुर बहोर के मंदिर में माँ दुर्गा से मनते मांगने पर मुरादे पूरी होती है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत माहें पंचायत स्थित फुलवरिया रामपुर बहोर में माँ दुर्गा के मंदिर में जो श्रद्धालु भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना मांगने पहुंचते है उनकी मुरादे माँ भगवती पूरा करती है।यहाँ पर विद्वान पंडित के द्वारा शास्त्र के अनुकूल पूजा अर्चना किया जाता है।इस मंदिर के पुजारी बाबा कैलाश झा है जिनके दरबार मे सालोभर किसी न किसी कष्ट से पीड़ित लोग पहुंचते रहते है औऱ माँ भगवती की असीम कृपा से उनलोगों का कष्ट दूर हो जाता है उसका मनोकामना पूरा हो जाता है बताते चले कि यहां पर बहुत दूर दूर से श्रद्धालु लोगो पूजा अर्चना करने पहुंचते है।

Author: pnews
Post Views: 609