Follow Us

भ्रष्ट संवेदक व दलालों का भेट चढा पकाही से मोरकाही ग्रामीण कार्य विभाग का सड़क।

भ्रष्ट संवेदक व दलालों का भेट चढा पकाही से मोरकाही ग्रामीण कार्य विभाग का सड़क।

*कुशेश्वर स्थान विधानसभा पक्ष्मी प्रखण्ड पकाही से मोरकाही सड़क निर्माण कार्य में 90%धांधली पर समाजसेवी त्रिभुवन कुमार व टीम का धावा संवेदक जेई को लगा लताड़*
मीडिया प्रभारी सुमित कुमार राय ने कहा कुशेश्वर स्थान पकाही झझरा पंचायत के पकाही से मोरकाही ग्रामीण कार्य विभाग से बन रहे सड़क पर धांधली होने का सुचना पर उपरांत निर्धारित स्थल पर पहुँचे। युवाओं का ह्दय समाजों का मसीहा समाजसेवी त्रिभुवन कुमार। वहीं समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा सड़क को लेकर लगातार स्थानीय लोगों का दूरभाष के माध्यम से सूचना मिला है पकाही से मोरकाही सड़क पर संवेदक और उसके मुंशी के द्वारा पूर्ण मनमानी ढंग से काम करवा रहा है। स्थानीय लोगों ने सही से काम करने को कहा तो मारपीट करने पर उतारू हो गए कई युवक को काम करने बाले कर्मी कॉलर पकड़ लिया ओर मारपीट पर उतारू हो गये। स्थनीय लोगो को डरा धमका कर मनमानी चरण सीमा पर किये हुए है। इसकी सूचना पाकर उपरोक्त स्थान पर पहुंचे हैं पूरे सड़क निर्माण कार्य को बारीकी से देखे हैं 90% अनियमित पाया गया है। तो संवेदक से दूरभाष पर बात किये। संबंधित जेई से बात किए हैं। सही से काम करने का हिदायत दिए हैं अगर काम सही से करना प्रारंभ नहीं किये तो पूरे काम को रोक दिया जाएगा। सरकार के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री या विभाग पैसा देती है जानताओ की समस्याओं को दूर करने के लिए ना की लूट खसोट करने के लिए वही जेई ऒर संवेदक ने पूर्ण भरोसा दिलाया है कि आज से सही काम करेंगे। लेकिन देर रात 12 बजे में गलत तरीके से काम करने आये जब पूरे गांव सो रहा था वहीं स्थानीय नीतीश कुमार ने कहां लगातार सही काम करने का सुझाव देते रहे लेकिन सुनने को तैयार नहीं अंत में हम सभी एकत्रित होकर के अपने अधिकार के लिए आगे बढ़े वहीं छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में किसी भी संवेदक को काम करना हो तो सिस्टम के नीचे में काम करें तरीका से काम करें लूटखसोट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुलदीप साह नितीश यादव बालेश्वर यादव अशोक मांझी श्रीराम राय सीताराम यादव बुलबुल सिंह रामबली राय पराशपति राय मिथलेश शर्मा मुकेश राय लोचन यादव मनोज ठाकुर सहित सैकड़ों स्थानीय लोगो उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment