Follow Us

रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के आज 165 दिन यानी साढ़े पांच महीने पूरे हुए।

आज रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के आज 165 दिन यानी साढ़े पांच महीने पूरे हुए। मत्स्य जीवी रोसड़ा अनुमंडल के मंत्री अमरदीप साहनी ने अध्यक्षता करते हुए कहा साढ़े पांच महीने बीत जाने के पश्चात रोसड़ा अनुमंडल वासियों की मांग पर ध्यान नहीं देना यह बिहार सरकार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अकर्मण्यता को दर्शाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि पर बाहरी होने के कारण इस क्षेत्र को पिछड़ापन की ओर धकेलना आगामी चुनाव में भारी पड़ेगा और सभी राजनीतिक दलों को खामियाज़ा उठाना पड़ेगा। वहीं धरना को संबोधित करते हुए दीपक कुमार मल्लिक ने कहा लगातार 30 वर्षों से अनुमंडल की जनता को रोसड़ा जिला घोषणा के नाम पर चुनावी एजेंडे के तहत यहां के लोगों को मूर्ख बनाकर वोट प्राप्त करने का कार्य सभी राजनीतिक दल के राजनेताओं ने किया है हमलोग अब सभी राजनेताओं के रोसड़ा आगमन का द्वार बंद कर दिए गये हैं जो राजनीतिक दल के नेता इस धरती पर कदम देंगे उनका पुरजोर विरोध किया जायेगा वहीं धरना का नेतृत्वकर्ता मिश्रा विश्व बारूद ने कहा रोसड़ा अनुमंडल जिला के सभी आहर्ताओं को पूरा करता है बावजूद यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए के कारण पिछले 30 वर्षों से यहां का विकास अवरुद्ध है। तथा यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ज्वलंत मुद्दे को गंभीरता से ना लेते हुए लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र व बजट सत्र बीतने के पश्चात नाहीं यहां के विधायक के द्वारा सदन में इस मांग को लेकर आवाज उठाया गया। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए अनुमंडल की जनताओं ने इस बार आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है धरना में अर्जुन सिंह, अमरदीप सहनी, अविनाश वर्णवाल, सनी कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार मल्लिक मो. जावेद,खन्ना राम समेत दर्जनों अनुमंडलवासी मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment