Follow Us

सरायरंजन में अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति के लिए खोला जा रहा है ब्रिज कोर्स सेन्टर : सुरेन्द्र कुमार

*सरायरंजन में अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति के लिए खोला जा रहा है ब्रिज कोर्स सेन्टर : सुरेन्द्र कुमार*

समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास और क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यु के सहयोग से नरघोघी वार्ड संख्या 21 के महादलित बस्ती, अख्तियारपुर पंचायत के भोजपुर वार्ड संख्या 12, स्थित मुसहर टोली और बाजिदपुर मेयारी मुसहर टोली वार्ड संख्या 12 में ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया । नरघोघी में वार्ड पार्षद सविता देवी, भोजपुर में सरपंच रामलखन दास और मेयारी में वार्ड सदस्य सियाराम कापर एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार मिश्रा नें शुभारंभ करते हुए कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र वर्षों से गरीब समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्साहवर्धक काम करते हुए आ रहा । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सफल प्रयास से आज कई मुसहर समुदाय के बच्चे मैट्रिक व इंटर तक पढ़ाई किया है और अधिकांश बच्चे स्कूल जा रहे हैं । साफ सफाई में भी सुधार दिख रहा है । बाल विवाह और बाल श्रम दर में कमी आई है । ब्रीज कोर्स सेंटर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्यकारिणी सदस्य रामप्रीत चौरसिया और ललिता कुमारी नें कहा कि यह सेंटर एक पुल का काम करेगी । स्कूल और बच्चों के बीच जो दूरी है उसको कम करेगा । बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है । स्थानीय अभिभावक जिरिया देवी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मुन्नी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदी देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिसके माता पिता जागरूक नहीं है उनको जागरुक करना जरूरी है तब बच्चे पढ़ पाएंगे । सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार मिश्र, रामउमेद राम, अमीरलाल सादा , नीतीश कुमार नें कहा कि मुसहर बच्चों को विद्यालय में दुलार प्यार की आवश्यकता है । शिक्षकों को भेदभावपूर्ण रवैया से हटकर बच्चों को स्नेह देना चाहिए ताकि मुसहर समुदाय के बच्चे बेहिचक विद्यालय में आ सके । ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक संदीप कुमार सादा, नेहा कुमारी और नूतन कुमारी नें माता पिता से अनुरोध किया कि आप अपनें बच्चों को सेंटर तक पहुंचाने में मदद कीजिए और हम लोग निशुल्क शिक्षा और पठन पाठन सामग्री देंगे । वहीं जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ब्रिज कोर्स सेन्टर के शुभारंभ होने से अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को शिक्षित होने में काफी सहुलियत मिलेगा । मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद चौरसिया, बलराम चौरसिया, राजकुमार पासवान, विभा कुमारी, किरण कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए । धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र पासवान नें किया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment