Follow Us

जंगल बचाने वियतनाम से बांधवगढ़ आए विदेशी

जंगल बचाने वियतनाम से बांधवगढ़ आए विदेशी

 

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में वियतनाम के 45 वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर के अधिकारियों का दल पहुंचा. वियतनाम से पहुंचे अधिकारियों ने जंगल के जानवरों की सुरक्षा और व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही जंगल में सैर भी की. वियतनाम जंगल और वन्य जीवों के विलुप्ति होने का कगार पर आ चुका है. इसलिए वह भारत के पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव प्रबंधन को सीखने आए हैं.
आध्यात्मिकता और अपनी संस्कृति से भारत ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अब भारत जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव प्रबंधन में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. दक्षिण पूर्व एशिया स्थित वियतनाम देश से 45 अधिकारियों का दल एमपी के टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ पहुंचा है. वियतनाम दल के सदस्यों ने तेजी से बढ़ती बाघों की संख्या, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में भारत द्वारा अपनाई राजनीति का अध्ययन किया. वनों और वन्य जीवों से विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके वियतनाम देश भारत की अपनाई रणनीति को अपनाकर अपने देश को हरा भरा बनाना चाहते हैं.
वनों से विलुप्त हुए वन्य जीवों की पुनर्स्थापना, वनों के संरक्षित के प्रबंधन और बाघों की तेजी से बढ़ती आबादी को लेकर भारत की कुशलता पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में भारत और वियतनाम के बीच संयुक्त समझौते के तहत वियतनाम के वन कृषि एवं अन्य कई विभागों के अधिकारियों का दल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अध्ययन करने पहुंचे. उन्होंने गौर पुनर्स्थापना बारहसिंगा पुनर्स्थापना, बाघों के लिए बनाए गए विशेष इनक्लोजर और जंगली हाथियों के प्रबंधन का भौतिक निरीक्षण किया. बांधवगढ़ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सरंक्षण और प्रबंधन का ज्ञान अर्जित किया.

“भारत से बहुत कुछ सीखने को मिला”
वियतनाम के अधिकारियों के हेड निक कॉक्स ने बताया कि वियतनाम और बांधवगढ़ का पर्यावरण एक जैसा है. उन्हें यहां से बहुत कुछ सिखने और जानने को मिला है. वियतनाम में वे उसे लागू कर वहां के जंगलों को वन्य जीवों के भरपूर बनाएंगे. बांधवगढ़ की खूबसूरती ने वियतनाम से आए अधिकारियों का मन मोह लिया तो उन्हें प्रकृति और पर्यावरण के सरंक्षण संवर्धन का ज्ञान भी प्रदान किया.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

बिहार में क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज? बिहार में इन दिनों एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के तीन जिले के लोग इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं बिहार में एड्स के मामलों में आई तेजी को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. राज्य के संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो पश्चिम चंपारण के बेतिया अभी 3583 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज जिले में भी 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन दो जिलों में लगातार बढ़ कहे संक्रमितों की संख्या को देखकर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संबंधित जिलों में युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के अरवल जिला में भी एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. आलम ये है कि जिले में हर महीने 3 से 4 नए मरीज सामने आ रहे है. बिहार में लगातार बढ़ रहे एड्स के बीच आज हम आपको इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है. जिस इंसान को एचआईवी हो जाता है वो उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर देता है, जिससे संक्रमित को कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित इंसान के शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने की शक्ति खो देती है. एचआईवी वायरस हमेशा इंसान के शरीर में रहता है. इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित मरीज में निमोनिया, कैंसर जैसी कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है.एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के भी बीमारी पड़ सकता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को जल्दी जांच करवाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी दी जाती है. इसके साथ ही एचआईवी के संक्रमण से बचने ते लिए व्यक्ति को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.