Search
Close this search box.

समस्तीपुर में छठ पूजा को लेकर छठ जागरण किया गया

समस्तीपुर में छठ पूजा को लेकर छठ जागरण किया गया

छठ पूजा 2024 के अवसर पर समस्तीपुर नगर निकाय के वार्ड संख्या पांच में अवस्थित उच्च विद्यालय धर्मपुर स्कूल के परिसर में 23 वे वर्ष शानदार छठ जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l छठ जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार राय ने किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन एन जी ओ संघबिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने किया मुख्य अतिथि के रूप में राजद के जिला महासचिव राकेश कुमार यादव पूर्व मुखिया सुबोध पाल पूर्व सरपंच गणेश कुमार वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता युवा नेता आशीष आजाद बीमाअभिकर्ता अनिल कुमार सीमेंट व्यवसाई आनंद तिवारी एक्सीलेंट कोचिंग के निदेशक संजय सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण राय ने कहा छठ पर्व हिंदुओं के आस्था का सबसे बड़ा त्यौहार है और यह कार्यक्रम छठ व्रतियों के लिए लगातार 23 वर्षों से समर्पित है l धर्मपुर छठ घाट और समस्तीपुर जिले का धरोहर कार्यक्रम को बताते हुए श्री राय ने स्वर् कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित किया l अध्यक्षता करते हुए एन जी ओ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कहा चीन की सभ्यता कौशल के लिए जानी जाती है रोम की सभ्यता सुंदरता के लिए जानी जाती है तुर्क की सभ्यता बहादुरी के लिए जानी जाती है अरब की संपदा के किए जानी जाती है एकमात्र हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति है जो की संगीत अध्यात्म और साहित्य के लिए जानी जाती हैl यह इस क्षेत्र का इकलौता ऐसा कार्यक्रम है जो एक वर्ष के बाद अपनी रजत जयंती वर्षगांठ मनाएगा। राजद नेता राकेश कुमार यादव ने कहा हमें अपने सांस्कृतिक विरासत को हर हाल में जिंदा रखना चाहिए l युवा नेता सह व्यवसाई आशीष आजाद ने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कीl सतीश कुमार ने आगत अतिथियों को चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया l चितरंजन बंगाल से आई गायिका श्रीमती मधु ने दर्शकों को छठ गीत सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के कई गीत को गाते हुए इस कार्यक्रम को शारदा सिन्हा के नाम समर्पित किया l जागरण कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुस्तफा कर रहे थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment