*रौशन कुमार गया बिहार*
*जमीन कब्जा का खेल क्या माफिया और नेताओं का मेल*
सरकार के दावे एवं वादे खोखले साबित हो रहे है। हम ऐसा इस लिए कह रहे है की खाता नंबर 87,129 प्लॉट नंबर 458, 477, 510 एराजी 1.14, 1.01, 4.49 एकड़,जमीन जो बिहार सरकार के द्वारा ये सभी जमीन प्रजापति (कुम्भकार) संघ को सरकार के द्वारा मिट्टी कार्य करने के लिए दिया गया था। लेकिन सरकार के द्वारा दिया हुआ जमीन भी अब आपकी नहीं हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं की बिहार में दिया गया जमीन गरीब, दलित, कमजोड़ वर्गों का कहा होती है। बात हम ग्राम पेहानी थाना मुफस्सिल जिला गया में सरकार के द्वारा दिया गया ये सभी प्लॉट पर अवैध रूप से भूमाफिया के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। आपको बता दे कि अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कुम्भकार संघ की जमीन की हक के लिए प्रजापति संघ के साथ एकत्रित होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है प्रेस कांफ्रेंस करने का उनके मकसद एक ही थी की जो भी सरकार के द्वारा दिया गया जमीन है। निम्न अधिकारियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक जो भी इस जमीन में हस्तक्षेप किए हैं जो भी भू माफिया का आरक्षण दिए हैं उसे चकबन्दी की परिधि से मुक्त कर दिया जाय यदि ऐसे भूखण्ड को जहाँ से कुम्हार मिट्टी, लेते आ रहे थे उसे अंचलाधिकारी ने किसी गैर के साथ उसे वन्दोवस्त किया हो तो उसे उपयुक्त आदेश के आलोक में रद्द किया जाय। और उसे स्थानीय कुम्हारों के लिए आरक्षित करा दिया जाय। पूरे बिहार में जो भी कुम्भकार संघ का जमीन है उसे घेराबंदी किया जाए नहीं तो आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किए हैं आगे इससे भी बढ़कर पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे।