Search
Close this search box.

बिहार पुलिस ने कुख्यात इनामी अपराधी हीरा यादव को गिरफ्तार किया

बिहार पुलिस ने कुख्यात इनामी अपराधी हीरा यादव को गिरफ्तार किय

,
पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जम्हारा गांव निवासी हीरा यादव इलाके में घूम रहा है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके उसे धर-दबोचा.

बिहार की सहरसा पुलिस ने सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से 50 हजार रुपये के कुख्यात इनामी अपराधी हीरा यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी हीरा यादव पर लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले सहरसा और मधेपुरा जिले के थाने में दर्ज हैं. अपराधी हीरा यादव काफी दिनों से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी. इस सम्बंध में सहरसा एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में अपराधी की ठिकाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जम्हारा गांव निवासी हीरा यादव इलाके में घूम रहा है. सूचना के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई इस दौरान सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के चण्डीस्थान के समीप से हीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment