उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्री पुर मौआन के एच एम के विरुद्ध निलंबन की कारवाई हेतु बैठक किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर मौआन के प्रधानाध्यापक अविनाश झा के द्वारा विद्यालय के संचालन में अनियमितता किए जाने वरीय शिक्षक को अधिकारी के द्वारा प्रभार दिए जाने के निर्देश को अवहेलना करने मिड डे मिल में गड़बड़ी किए जाने बच्चों की कम उपस्थिति रहने पर भी पंजी में अधिक छात्रों का नाम संधारित किए जाने समेत कई मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डीपीओ के निर्देश पर निलंबन की कारवाई प्रखंड नियोजन इकाई सिंघिया को दिए जाने के पश्चात आज सोमवार को प्रखंड प्रमुख सिंघिया के बिरजू साहू की अध्यक्षता में प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह का समय दिया जाय ।एक सप्ताह के अंदर वे अपने पंजी को संधारित करते हुए वरीय शिक्षक को प्रभार सौंप दे नहीं तो उनके विरुद्ध एक तरफा कारवाई निलंबन की कारवाई की जाएगी।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत कई लोग शामिल थे।