Search
Close this search box.

अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर थानाध्यक्ष सहित 02 पुलिस पदाधिकारी निलंबित ।

अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर थानाध्यक्ष सहित 02 पुलिस पदाधिकारी निलंबित ।

बिहार के सारण जिले के दिघवारा थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं को अपना संरक्षण देने एवं दलाल के द्वारा अवैध बालू ट्रक को पास कराये जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जॉच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से कराई गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई, जिसके आलोक में पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना एवं पु०अ०नि० राजू कुमार सिंह, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment