दरभंगा में पुलिस की गश्ती गाड़ी पलटने से एक की मौत
बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. पुलिस की गाड़ी पलटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सिमरी थाना की 112 पुलिस की गाड़ी गश्ती के दौरान पलट गई. घटना सरवारा से सिमरी थाना वापस आने के दौरान हुआ. बताया जा रहा है कि जानवर को बचाने के दौरान अचानक ब्रेक मारने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और अनियंत्रित होते ही गाड़ी पलट गई.
मृतक पुलिसकर्मी की पहचान शेखर पासवान के रूप में हुई है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों में जीके झा और अर्चना कुमारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पानी से भरे तालाब में चली गई. शेखर पासवान गाड़ी की आगे सीट पर बैठे थे. गाड़ी के साथ तालाब में डूबने से शेखर पासवान की मौत हो गई. जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.