Search
Close this search box.

जहांगीरपुर पंचायत के जदयू के युवा नेता ने जन समस्या को लेकर खगड़िया के संसद को 8सूत्री मांगे सौंपे है

जहांगीरपुर पंचायत के जदयू के युवा नेता ने जन समस्या को लेकर खगड़िया के संसद को 8सूत्री मांगे सौंपे है

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा अन्तर्गत सिघिया प्रखण्ड के जहाँगीरपुर के जदयू के युवा नेता नीतीश कुमार शर्मा ने जन समस्या समेत क्षेत्र के विकाश के लिए 8सूत्री मांगे खगड़िया के संसद राजेश वर्मा को सौंपे है
उनका निम्न लिखित मांगे

1. उच्च विद्यालय में छात्रावास एवं भवन निर्माण कार्य ।

2. प्राथमिक विद्यालय जहाँगीरपुर मे भवन एवं चारदीवारी निर्माण कार्य ।

3. प्राथमिक विद्यालय हलधरीटोल मे भवन निर्माण सह चारदीवारी ।

4. जहाँगीरपुर पंचायत मे स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण ।

5. सिघिया प्रखण्ड में प्रखण्ड, अंचल एवं बालविकाश भवन निर्माण कार्य ।

6. जहाँगीरपुर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण ।

7. उच्च विद्यालय लगमा प्राथमिक वि‌द्यालय जहाँगीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहट दुर्गा मंदिर जहाँगीरपुर, दुर्गा मंदिर लगमा हनुमान मंदिर बेहट, केलहुआघाट चौक एवं वाटर वेज चौक पे स्ट्रीट लाईट का निर्माण ।

8. SH 88 केलहुआघाट चौक से वाटर वेज बांध पे भिरार होते हुए राजघाट से लरझा घाट तक पक्की सड़क निर्माण कार्य ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment