पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने अलाव जलवाने की मांग किया है
हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर प्रयाप्त अलाव की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है l उन्होंने कहा है कि इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है l कनकनी के कारण गांव कस्बे में लोग 10 बजे दिन तक रजाई के भीतर रहने को विवश हो रहे हैं l शीतलहरी से विशेष कर बच्चे एवं बूढ़े को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दिन में धूप नहीं निकल रही है। सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। यह और बढ़ सकती है। मौसम विभाग की मानें अगले दो से तीन दिनों तक यही हालात रहेंगे l पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीत लहर जैसे हालात बने रहेंगे। सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ी है। हसनपुर तथा बिथान प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न टोलों में प्रशासन द्वारा आलाव का समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है l जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है l ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को ठंड से कोई निजात मिलते नहीं दिख रहा है l प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है l उन्हें इस ठंड में भी अपने-अपने कामों में जाना पड़ता है। ताकि उनका परिवार चल सके। हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में अविलंब अलाव की समुचित व्यवस्था जनहित में किया जाना चाहिए , ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल पाए।