एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में महिलाओं पर फोकस बढ़ाएगी भाजपा
2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महिला-केंद्रित योजनाओं के विस्तार की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली एनडीए की ऐतिहासिक जीत ने भाजपा को नई ऊर्जा दे दी है। खासकर महिला मतदाताओं की रिकॉर्ड भागीदारी और मजबूत समर्थन ने पार्टी को नई चुनावी दिशा दी है। आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में जहां 62.8% पुरुषों ने मतदान किया, वहीं महिलाओं की भागीदारी 71.6% तक पहुंच गई, जिसने चुनावी नतीजों को निर्णायक मोड़ देने का काम किया।
अब भाजपा इसी रणनीति को उत्तर प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी महिलाओं पर केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा और स्वावलंबन कार्यक्रमों को तेजी से जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बना रही है।
पार्टी संगठन के भीतर प्रत्येक जिले में उन महिलाओं की पहचान की जाएगी जिन्हें उज्ज्वला, स्वयं सहायता समूह, स्वरोजगार योजनाएं, मातृत्व लाभ, और सुरक्षा-संबंधी सरकारी पहलों का सीधा फायदा मिला है। भाजपा इन लाभार्थियों की प्रेरक कहानियों को समाज के सामने एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में पेश करेगी।
इसी के साथ महिला कार्यकर्ताओं की भूमिका को मजबूत करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, डिजिटल कैंपेन और बूथ स्तर पर महिला नेटवर्किंग को व्यापक रूप दिया जाएगा।
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यदि महिलाओं तक सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचेगा, तो इसका सीधा असर 2027 के चुनावी नतीजों में दिखाई देगा।
भाजपा की इस रणनीति को राजनीतिक विश्लेषक भी अगले चुनाव की बड़ी चाल मान रहे हैं, जो यूपी की राजनीति में महिला मतदाताओं की बढ़ती निर्णायक भूमिका को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।






Total Users : 10053616
Views Today : 397