Explore

Search

January 29, 2026 7:32 am

सिंघिया के लाल सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, क्षेत्र में खुशी की लहर

सिंघिया के लाल सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, क्षेत्र में खुशी की लहर

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत के सिवैया गांव निवासी स्वर्गीय अमरेंद्र सिंह के बड़े पुत्र एवं सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सराहनीय सेवा पदक (MSM – Meritorious Service Medal) से सम्मानित किया गया है।
बताया जाता है कि कमांडेंट अनिल कुमार सिंह को यह सम्मान उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण, अदम्य उत्साह, अनुशासन तथा उत्कृष्ट प्रशासनिक कुशलता को देखते हुए प्रदान किया गया है। उन्हें President’s Police Medal for Meritorious Service से नवाजा गया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं और एंटी-नक्सल ऑपरेशन जैसे चुनौतीपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।
सम्मान मिलने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली, वैसे ही समस्तीपुर जिले के विभिन्न गांवों से लेकर पूरे सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने इसे अपने क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अनिल कुमार सिंह की इस उपलब्धि से युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी। वही सीआरपीएफ के महानिदेशक जी पी सिंह भी श्री अनिल को शुभकामना दिए है

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!