सिंघिया पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया तिरंगा झंडोत्तोलन
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सिंघिया परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.एम. अंसारी ने बड़े ही धूमधाम के साथ राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज का झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी सरिता रानी, बीपीआरओ कृष्ण कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. राकेश कुमार, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह,नरेंद्र सिंह मानस सिंह, अरविंद सिंह, अरविंद यादव, कौशल सिंह, प्रमुख बिरजू साहू, उप-प्रमुख रिंकू सिंह, रौशन सिंह, जवाहर प्रसाद सिंह, लड्डू सिंह, मृत्यंजय कुमार, दिनेश कुमार, अरुण शेखर कुंवर, रामचंद्र प्रधान, निरंजन सिंह समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा, एकता और अखंडता का परिचय दिया।






Total Users : 10053616
Views Today : 396