बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सिंघिया बथान चौक पर आज बिहार बंदी के दौरान महागठबंधन के द्वारा सड़क जाम कर चुनाव आयोग के द्वारा दी गई निर्देश मतदाता पुनरीक्षण कार्य सत्यापन को वापस लेने का मांग किया है ।वही इस जाम में तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सह कोंग्रेश नेता बी के रवि भी मौजूद थे इस जगह जाम करने से रोसड़ा कुशेश्वर स्थान सिंघिया लहेरियासराय मार्ग का आवागमन पूर्ण रूपेण बाधित रहा ।जाम करने वालों में अरुण सिंह राजन सिंह लाडू सिंह धीरज सिंह रामचंद्र प्रधान संजीव कुमार शंभु रामानंद पासवान ब्रजेश कुमार यादव रजनीश यादव समोली झा मनोज यादव के अलावे अन्य कई लोग शामिल थे
Author: K k sanjay
Post Views: 975






Total Users : 10053610
Views Today : 318