बिहार में महिला दरोगा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
पटना : बिहार पुलिस की एक महिला दरोगा पूनम कुमारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. यह घटना वैशाली जिले में हुई, जहां पटना की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को उन्हें 10 हजार रुपए रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया. पूनम कुमारी की पोस्टिंग हाजीपुर नगर थाना में थी और उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्य कॉलोनी से पकड़ा गया. खबर के अनुसार पूनम एक मामले को निपटाने के लिए एक व्यक्ति से पैसे ले रही थीं, तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के दौरान पूनम कुमारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विजिलेंस टीम उन्हें खींचते हुए ले जा रही है. वीडियो में एक व्यक्ति कहता है कि ‘ये दरोगा हैं और इन्होंने 10 हजार की रिश्वत ली है’, जबकि पूनम कुमारी टीम से खुद को छोड़ देने की विनती करती नजर आती हैं और कहती हैं कि उन्होंने कोई रिश्वत नहीं ली है. फिर भी टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। उनके पास से रिश्वत के पैसे भी बरामद किए गए.
बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम को पहले से ही पूनम कुमारी के रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की. यह भी गौरतलब है कि इससे पहले भी पूनम कुमारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. लगभग एक साल पहले उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रिश्वत मांग रही थीं. उस वक्त उनकी पोस्टिंग महनार में थी और तब के एसपी रवि रंजन कुमार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.